हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
धरना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
धरना का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु को इस प्रकार द्दढ़ता से स्पर्श करना या हाथ में लेना कि वह जल्दी छूट न सके अथवा इधर उधर जा या हिल न सके , पकड़ना , थामना , ग्रहण करना , जैसे,—(क) चोर धरना , (ख) इसका हाथ लोर से धर रहो, नहीं तो भार जायगा , (ग) यह चिमटा अच्छी तरह धरती नहीं
- अधिकार में लेना; संरक्षण में लेना
- स्थापित करना , स्थित करना , रखना , ठहराना , जैसे,— (क) पुस्तक आले पर घर दो , (ख) बोझ सिर पर धर लो