Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

धरना

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

धरना का हिंदी अर्थ

  • किसी वस्तु को इस प्रकार द्दढ़ता से स्पर्श करना या हाथ में लेना कि वह जल्दी छूट न सके अथवा इधर उधर जा या हिल न सके , पकड़ना , थामना , ग्रहण करना , जैसे,—(क) चोर धरना , (ख) इसका हाथ लोर से धर रहो, नहीं तो भार जायगा , (ग) यह चिमटा अच्छी तरह धरती नहीं
  • अधिकार में लेना; संरक्षण में लेना
  • स्थापित करना , स्थित करना , रखना , ठहराना , जैसे,— (क) पुस्तक आले पर घर दो , (ख) बोझ सिर पर धर लो

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'धरना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।