हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
दशाश्वमेघ
- शब्दभेद : संज्ञा
दशाश्वमेघ का हिंदी अर्थ
- १. काशी के अंतर्गत एक तीर्थ ।विशेष—काशीखंड में लिखा है कि राजर्षि दिवोदास की सहायता से ब्रह्मा ने इस स्थान पर दस अश्वमेघ यज्ञ किए थे । पहले यह तीर्थ रुद्रसरोवर के नाम से प्रसिद्ध था । ब्रह्मा के यज्ञ के पीछे दशाश्वमेध कहा जाने लगा । ब्रह्मा ने इस स्थान पर दशाश्वमेधेश्वर नामक शिवलिंग भी स्थापित किया था । जो लोग इस तीर्थ में स्नान करके उक्त शिवलिंग का दर्शन करते हैं उनके सब पाप छूट जाते हैं ।२. प्रयाग के अंतर्गत त्रिवेणी के पास वह घाट या तीर्थस्थान जहाँ यात्री जल भरते हैं । लोगों का विश्वास है कि इस स्थान का जल बिगड़ता नहीं ।