हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
डाटना
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
डाटना का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु कौ किसी वस्तु पर रखकर जोर से ढकेलना, एक वस्तु को दूसरी वस्तु पर कसकर दबाना, भिड़ाकर ठेलना, जैसे, — (क) इसे इस डंडे से डाटो तब पीछे खिसकेगा, (ख) इस डंडे को डाटे रहो तब पत्थर इधर न लुढ़केगा, संयो॰ क्रि॰—देना
- किसी खंभे, डंडे आदि को, किसी बोझ या भारी वस्तु को ठहराए रखने के लिये उससे भिड़ाकर लगावा, ढैकना, चाँड़ लगाना
- छेद या मुँह बंद करना, मुँह कसना, मुँह बंद करना, ठेंठी लगाना