हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चूसना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
चूसना का हिंदी अर्थ
- जीभ और होंठ के संयोग से किसी पदार्थ का रस खींच खींचकर पीना, जैसे, — आम चूसना, गँडेरी चूसना
- किसी चीज का सार भाग ले लेना, जैसे— किसी स्त्री का पुरुष को चूस लेना, किसी बदमाश का भले आदमी को चूसना अर्थात् उसका धन आदि अपहरण करना, संयो॰ क्रि॰ — डालना, — लेना
- किसी वस्तु को चूस चूसकर समाप्त करना जैसे, — लेमनचूस का चूसना, किसी वस्तु का गीला पन सोख लेना