Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

चिटठा

चिटठा का हिंदी अर्थ

  • आय-व्यय या लेन-देन का वह हिसाब जो मुख्यतः एक ही कागज पर लिखा गया हो, उदा०-दिया चिट्ठा चाकरी चुकाई, -कबीर, मुहा०-चिट्ठा बाँटना = (क) दैनिक मजदूरी पर काम करनेवाले मजदूरों की मजदूरी चुकाना, जैसे-अब मंगल के दिन चिट्ठा बँटेगा, (ख) चिट्ठे पर लिखे हुए आदमियों को अन्न या रसद बांटना, चिट्ठा बाँधना = आय-व्यय आदि का लेखा तैयार करना
  • वह कागज जिसपर नियमित रूप से किसी निश्चित अवधि के आय व्यय आदि का मोटा हिसाब लिखा रहता है और जिससे यह पता चलता है कि इस काम में कितना आर्थिक लाभ या हानि हुई, जैसे-कोठी या दूकान का छमाही या सालाना चिट्ठा

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'चिटठा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।