हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चिढ़ना
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : क्रिया, अकर्मक क्रिया
चिढ़ना का हिंदी अर्थ
- अप्रसन्न होना, विरक्त होना, खिन्न होना, नाराज होना, बिगड़ना, कुढना, खीजना, झल्लाना, जैसे,—तुम थोड़ी सी बात पर भी क्यों चिढ़ जाते हो, संयो॰ क्रि॰—उठना, —जाना
- अप्रसन्न होना
- ज़रा-सी बात पर क्रुद्ध हो जाना; खीझना; झुँझलाना