हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
भूलना
भूलना का हिंदी अर्थ
- उचित अवघान या ध्यान न रहने के कारण किसी काम या बात का स्मृति-क्षेत्र में न रह जाना। याद न रहना। विस्मृत होना। जैसे-मैं तो बिलकुल भूल ही गया था, अच्छा किया जो तुमने याद दिला दिया।
- दृष्टि-दोष, प्रमाद आदि के कारण किसी प्रकार की गलती, त्रुटि या भूल करना। जैसे-भूल गया था। पद-भूलकर भी दृढ़ता-पूर्वक प्रतिज्ञा करते हुए। कदापि। कभी-भी अथवा किसी भी दशा में। (केवल नहिक प्रसंगों में) जैसे-(क) अब भूशक कभी भूलकर भी उनका साथ न करना। (ख) वहाँ मैं भूलकर भी नहीं जाऊंगा।