हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
भस्मासुर
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
भस्मासुर का हिंदी अर्थ
- पुराणानुसार एक प्रसिद्ध दैत्य, शिव से वर प्राप्त करने से पहले इसका नाम 'वृकासुर' था, इसने तप करके शिव जी से यह वर पाया था कि तुम जिसके सिर पर हाथ रखोगे, वह भस्म हो जायगा, पीछे से यह असुर पार्वती पर मोहित होकर शिव को ही जलाने पर उद्यत हुआ, तब शिव जी भागे, यह देखकर श्रीकृष्ण, ने बटु का रूप धरकर छल से उसी के सिर पर उसका हाथ रखवा दिया जिससे वह स्वयं भस्म हो गया
- पुराणानुसार एक प्रसिद्ध दैत्य
- एक प्रसिद्ध दैत्य, इसने कठिन तप कर शिवजी को प्रसन्न किया था और उनसे यह वर माँगा था कि जिसके सिर पर वह हाथ रख देगा वह भस्म हो जायगा, वरदान की सत्यता की परीक्षा के लिए उसने शिवजी के सर पर ही हाथ रखना चाहा किंतु भगवान विष्णु की माया से वह नृत्य करते ही जलकर राख हो गया