हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
भरथरी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
भरथरी का हिंदी अर्थ
- एक ग्रंथ, दे॰ 'भर्नृहरि शतक'
- भर्तृहरि , उज्जैन के एक राजा जो विक्रमादित्य के छोटे भाई थे, साथ ही गंधर्वसेन की दासी के पुत्र थे, यह प्रसिद्ध कवि, दार्शनिक और वैयाकरण थे ; संकर राग विशेष
- उज्जयिनी के राजकुमार भर्तृहरि जो वैरागी हो गए थे, ये प्रसिद्ध वैयाकरण और कवि थे, शृंगार, नीति और वैराग्य शतक उल्लेखनीय रचनाएँ हैं, इनके संप्रदाय के वैरागी जो सारंगी बजाकर पुराने वस्त्र माँगते हैं; भर्तृहरि के संबंध में गाया जाने वाला प्रसिद्ध लोकगीत