हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
भरल
- स्रोत : देशज
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
भरल का हिंदी अर्थ
- नीले रंग की एक प्रकार की जंगली भेड़ जो हिमालय में भूटान से लद्दाख तक होती है
- पूर्ण करना, उड़ेलना, ऋण चुकाना;
- खाली जगह पर कोई चीज रखना, डालना; बंदूक आदि में गोली बारूद आदि बोझना; रिक्त स्थान पर तैनात करना; कर्ज, बकाया आदि चुकाना; उडे़लना, ढालना