हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बेँढ़
- शब्दभेद : संज्ञा
बेँढ़ का हिंदी अर्थ
- खभे आदि के उपरले पतले भाग में पहनाया हुआ किसी चीज का पतला चौकोर पत्तर या इसी प्रकार का और कोई पदार्थ जिसका उपयोग यह जानने के लिये होता है कि हवा किस ओर बह रही है । यह चारों ओर सहज में घूम सकता है और सदा हवा के रुख पर घूमता रहता है । फरहरा ।