हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बराबर
- शब्दभेद : विशेषण
बराबर का हिंदी अर्थ
- मान, मात्रा, संख्या, गुण, महत्व, मूल्य, आदि के विचार से समान् , किसी के मुकाबिले में उससे न कम न अधिक , तुल्य , एक सा , जैसे,—(क) चौड़ाई में दोनों कपड़े बराबर हैं , (ख) सिर के सब बाल बराबर कर दो , (ग) एक रुपया चार चवन्नियों के बराबर है , (घ) इसकै चार बराबर हिस्से कर दो
- समान; तुल्य; सदृश
- समान पद या मर्यादावाला , जैसे,—(क) यहाँ सब आदमी बराबर हैं , (ख) तुम्हारे बराबर झूठा ढूँढ़ने से न मिलेगा