Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

बनवध

  • शब्दभेद : संज्ञा

बनवध का हिंदी अर्थ

  • एक प्राचीन प्रांत ।विशेष—इस प्रांत में जौनपूर, आजमगढ़, बनारस और अवध का पश्चिमी भाग संमिलित था । कुछ लोग इसका विस्तार बैसवाड़े से विजयपुर तक और गोरखपुर मे भोजपुर तक भी मानते हैं । इस प्रांत के बारह राजाओं अर्थात (१) विजयपुर के गहरवार, (२) बछगोती के खानजादे, (३)बैसवाड़े के बिसेन, (४) गोरखपुर के श्रीनेत, (५) हरदी के हैहयवशी । (६) डुमराँव के उजैनी, (७) त्योरी भगवानपुर के राजकुमार, (८) अँगोरी के चंदेल, (९) सरुवर के कलहंस, (१०) नगर के गौतम, (११) कुड़वार के हिंदू बछगोती और (१२) मझौली के बिसेन ने मिलकर एक संध बनाया या और निश्चय किया था कि हमलोग सदा परस्पर सहायता करते रहेंगे । ये लोग 'बारहो बनवध' कहलाते थे ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'बनवध' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।