Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

बहाना

  • शब्दभेद : सकर्मक क्रिया

बहाना का हिंदी अर्थ

  • द्रव पदार्थों को निम्न तल की ओर छोड़ना या गमन कराना , पानी या पानी सी पतली चीजों को किसी ओर ले जाना , प्रवाहित करना , जैसे,—खून की नदी बहाना , संयो॰ क्रि॰—देना
  • पानी की धारा में डालना , बहती हुई चीज में इस प्रकार डालना कि बहाव के साथ चले , प्रवाह के साथ छोड़ना , जैसे,—नदी में तख्ते या लट्ठे बहाना
  • लगातार बूँद या धार के रूप में छोड़ना या निकालना , ढालना , गेरना , लुढ़ाना , जैसे,—(क) आँसू बहाना , (ख) घड़े का पानी क्यों बहाते रहे हो ?

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'बहाना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।