Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

बडहल

  • शब्दभेद : संज्ञा

बडहल का हिंदी अर्थ

  • एक बड़ा पेड़ और उसका फल ।विशेष—यह वृक्ष संयुक्त प्रदेश, पश्चिमी घाट, पूर्व बंगाल और कुमाऊँ की तराई में बहूत होता है । इसके पत्ते छह सात अंगुल लंबे और पाँच छह अंगुल चौड़े और कर्कश होते हैं । फूल बेसन की पकौड़ी के समान पीले पीले गोल गोल होते हैं । उनमें पंखड़ियाँ नहीं होती । फल पकने पर पीले और छोटे शरीफे के बराबर पर बड़े बेडौल होते हैं । वे गोल गोल उभार के कारण बट्टों से मिलकर बने मालूम होते हैं । खाने में खट- मीठे लगते हैं । पके गूदे का रंग पीलापन लिए लाल होता है । इसके फूल और कच्चे फल अचार और तरकारी के काम आते हैं । वड़हल के हीर की लकड़ी कड़ी और पीली होती है और नाव तथा सजावट के सामान बनाने के काम की होती है । आसाम में इसकी छाल से दाँत साफ करते हैं । वैद्य लोग इसके फल को बहुत बादी मानते हैं ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'बडहल' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।