हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अवेश
- शब्दभेद : संज्ञा
अवेश का हिंदी अर्थ
- १. किसी विचार में इस प्रकार तन्मय हो जाना कि अपनी स्थिति भूल जाय । आवेश । जोश । मनोवेग । उ॰—मारि मारि करि, कर खड़ग निकासि सियो दियो घोर सागर में सो अवेश आयो है । —नाभा (शब्द॰) । २. आसंग । चेतनता अनुप्रवेश । उ॰—शिष्यन सों कह्यो कभू देह में अवेश जाने तब ही बखानो आनि सुनि किजै न्यारी है । —प्रिया (शब्द॰) । ३. भूतावेश । भूत चढ़ना । किसी भूत का सिर अना । भूत लगना । उ॰—कोऊ कहै दोष, कोऊ कहत अवेश तापै करौ दशरथ कियो भाव पूरो परयो है । —नाभा (शब्द॰) ।