Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

अवगाहना

अवगाहना का हिंदी अर्थ

  • १. थहाना । छानना । छानबीन करना । उ॰—अवगाहन, सीतहि चाहन, यूथप यूथ सबै पठाए ।-राम चं॰, पृ॰ ९० । (ख) सहज सुगंधि शरीर की, दिसी विदिसन अबगाहि । दूती ज्यों आई लिये, केशव शूर्पनखाहि ।-केशव (शब्द॰) । २. विचलित करना । हलचल डालना । मथना । उ॰—सुनहु सूत तेहि काल, भरत तनय रिपु मृतक लखि । करि उर कोप कराल, अवगाही सेना सकल ।—केशव (शब्द॰) । ३. चलाना । हिलाना । डुलाना । उ॰—नद सोक विषाद कुसाग्र ग्रसैं करि धीरहि तें अवगाहनो है । हित दीनदयाल महा मृदु है कठिनो अति अंत निबाहनो हैं ।-दीन ग्रं॰, पृ २५८ ।४. सोचना । विचारना । समझना । उ॰— (क) अंगसिंगार स्याम हित कीन्हे, वृथा होन ये चाहत । सूर स्याम आपैं की नाहिं, मन मन यह अवगाहत ।—सूर॰, १० । २०२८ । (ख) पच्छिम में याही में बड़ो है राजहंस एक सदा नीर छीर के विवेक अवगाहे ते ।—दूलह (शब्द॰) । ५. धारण करना । ग्रहण करना । उ॰—जाही समय जौन ऋतु आवै । तबही ताको गुन अवगाहै ।—लाल (शब्द॰) ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'अवगाहना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।