हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अवगाहना
अवगाहना का हिंदी अर्थ
- १. थहाना । छानना । छानबीन करना । उ॰—अवगाहन, सीतहि चाहन, यूथप यूथ सबै पठाए ।-राम चं॰, पृ॰ ९० । (ख) सहज सुगंधि शरीर की, दिसी विदिसन अबगाहि । दूती ज्यों आई लिये, केशव शूर्पनखाहि ।-केशव (शब्द॰) । २. विचलित करना । हलचल डालना । मथना । उ॰—सुनहु सूत तेहि काल, भरत तनय रिपु मृतक लखि । करि उर कोप कराल, अवगाही सेना सकल ।—केशव (शब्द॰) । ३. चलाना । हिलाना । डुलाना । उ॰—नद सोक विषाद कुसाग्र ग्रसैं करि धीरहि तें अवगाहनो है । हित दीनदयाल महा मृदु है कठिनो अति अंत निबाहनो हैं ।-दीन ग्रं॰, पृ २५८ ।४. सोचना । विचारना । समझना । उ॰— (क) अंगसिंगार स्याम हित कीन्हे, वृथा होन ये चाहत । सूर स्याम आपैं की नाहिं, मन मन यह अवगाहत ।—सूर॰, १० । २०२८ । (ख) पच्छिम में याही में बड़ो है राजहंस एक सदा नीर छीर के विवेक अवगाहे ते ।—दूलह (शब्द॰) । ५. धारण करना । ग्रहण करना । उ॰—जाही समय जौन ऋतु आवै । तबही ताको गुन अवगाहै ।—लाल (शब्द॰) ।