हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अरवन
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
अरवन का हिंदी अर्थ
- पहले-पहल या कच्ची काटी जानेवाली फ़सल
- वह फसल जो पहले पहल काटी जाय और खलिहान में न ले जाकर घर पर लाई जाय, इसके अन्न से प्रायः देवताओं की पूजा होती है और ब्राह्नण आदि को खिलाए जाते हैं, अवई, अवरी, अवाँसी, कवल, कवारी
- बिना दाँत का