हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अंत्योषअटि
- शब्दभेद : संज्ञा
अंत्योषअटि का हिंदी अर्थ
- मृतक का शवदाह से सपिंडन तक कर्म । क्रिया कर्म । अंत्यक्रिया । उ॰—अंतिम समय में यमुना और गंटी रुपी सौभाग्य देवयाँ विजय की अंत्योष्टि का प्रबंध करती है ।—कंकाल, पृ॰ १०५ ।यौ॰—अंत्योष्टि क्रिया = मृतक का शवदाह आदि कर्म । अंत्येष्टि । उ॰—महादेवी की अंत्येष्टि क्रिया राजसंमान से होनी चाहिए ।—स्कंद॰, पृ॰ ११५ ।