हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अंकुश
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
अंकुश का हिंदी अर्थ
- एक प्रकार का छोटा शस्त्र या टेढ़ा काँटा जिसे हाथी के मस्तक में गोदकर महावत उसे चलाता या हाँकता है, हाथी को हाँकने का दोमुहाँ काँट या भाला जिसका एक फल झुका होता है, आंकुस, गजबाँक, शृणि
- प्रतिबंध, रोक, दबाव, नियंत्रण, जैसे— अंकुश में रखना अर्थात प्रतिबंध में रखना
- अंकुश के आकार की हाथ पैर की रेखा