हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अक्षांश
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
अक्षांश का हिंदी अर्थ
- भुगोल पर उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव से होती हिई एक रेखा मान कर उसके ३६० भाग किए गए है, इन ३६० अंशो पर से होती हुई ३६० रेखाएँ पुर्व पशचिम भुमध्यरेखा के समानांतर मानी गई है जिनको अक्षांश कहते है, अक्षांश की गिनती बिषुवत् या भुमध्यरेखा से की जाती है
- वह कोण जहाँ पर क्षितिज का तल पृथ्वी के अक्ष से कटता है
- भुमध्यरेखा और किसी नियत स्थान के वीच में याम्योत्तर का पुर्ण झुकाव या अंतर