हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अधन
- शब्दभेद : विशेषण
अधन का हिंदी अर्थ
- १. धनरहित । निर्धन । कंगाल । गरीब । अकिंचन । धनहीन । उ॰—तुम सम अधन भिखारि अगेहा । होत बिरंचि सिवहि संदेहा । —मानस, १ । १६१ । २. स्वतंत्र संपत्ति रखने का अनधिकारी [को] ।विशेष—मनु के अनुसार भार्या, पुत्र ओर दास स्वतंत्र संपत्ति रखने के अनधिकारी है ।