हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
आत्म-पूर्ण
आत्म-पूर्ण का हिंदी अर्थ
- जो अपने आप में स्वयं हर तरह से पूर्ण हो; अर्थात् जिसे अपने अस्तित्व, निर्वाह आदि के लिए बाहरी तत्त्वों, साधनों आदि की अपेक्षा या आवश्यकता न रहती हो।
- (देश, या राज्य) जो अपनी आवश्यकता की प्रायः सभी चीज़ें स्वयं उत्पन्न करता हो और दूसरे देशों या राज्यों पर आश्रित न रहता हो; आत्म-निर्भर (आटा र्किक, आटार्किकल)।