हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
आज्ञा
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
आज्ञा का हिंदी अर्थ
- बड़ों का छोटों को किसी काम के लिये कहना , आदेश , हुक्म , जैसे,—राजा ने चोर को पकड़ने की आज्ञा दी
- छोटों को उनकी प्रार्थना के अनुसार बड़े का उन्हें कोई काम करने के लिये कहना । स्वीकृति । अनुमति । जैसे,—बहुत कहने सुनने पर हाकिम न लोगों को जुआ खेलने की आज्ञा दीं , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —मानना , —लेना , —होना , यौ॰—आज्ञाकारी , आज्ञावर्ती , आज्ञापक , आज्ञापालन , आज्ञाभंग
- 'आज्ञा'—