पश्चिम के उस देश में जो सदा कलाकारों को प्रिय रहा है
जब हमने इस यात्रा का कार्यक्रम बनाया था तभी कनाडा और अमेरिका को छोड़ सबसे अधिक समय लंदन और इटली देश को देने का निश्चय किया था। लंदन को इसलिए कि ग्रेट ब्रिटेन से हमारा युगों तक संबंध रहा था, स्वतंत्र होने के पश्चात आज भी अपने देश के बाहर हमारा संबंध ग्रेट