हर शहर में एक बदनाम औरत होती है

har shahr mein ek badnam aurat hoti hai

विष्णु खरे

विष्णु खरे

हर शहर में एक बदनाम औरत होती है

विष्णु खरे

और अधिकविष्णु खरे

    कोई ठीक-ठीक नहीं बता पाता उसके बारे में

    वह कुँआरी ही रही आई है

    या उसका ब्याह कब और किससे हुआ था

    और उसके तथाकथित पति ने उसे

    या उसने उसको कब क्यों और कहाँ छोड़ा

    और अब वह जिसके साथ रह रही है या नहीं रह रही

    वह सही-सही उसका कौन है

    यदि उसको संतान हुई तो उन्हें लेकर भी

    स्थिति अनिश्चित बनी रहती है

    हर शहर में एक बदनाम औरत होती है

    नहीं वह उस तरह की बदनाम औरतों में नहीं आती

    वरना वह इस तरह उल्लेखनीय होती

    अक्सर वह पढ़ी-लिखी प्रगल्भ तथा अपेक्षाकृत खुली हुई होती है

    उसका अपना निवास या फ्लैट जैसा कुछ रहता है

    वह कोई सरकारी अर्धसरकारी या निजी काम करती होती है

    जिसमें ब्यूटी सैलून नृत्य-संगीत स्कूल रेडियो टी.वी., एन.जी.ओ. से लेकर

    राजनीतिक तक कुछ भी हो सकता है

    बताने की ज़रूरत नहीं कि वह पर्याप्त सुंदर या मोहक होती है

    या थी लेकिन इतनी अब भी कम वांछनीय नहीं है

    जबकि सच तो यह है कि जो वह वाक़ई होती है उसके लिए

    सुंदर या ख़ूबसूरत जैसे शब्द नाकाफ़ी पड़ते हैं

    आकर्षक उत्तेजक ऐंद्रिक काम्या

    सैक्सी वालप्चुअस मैन-ईटर टाइग्रेस-इन-बेड आदि सारे विशेषण

    उसके वास्ते अपर्याप्त सिद्ध होते हैं

    अक्सर तो उसे ऐसे नामों से पुकारा जाता है

    जो सार्वजनिक रूप से लिए भी नहीं जा सकते

    लेकिन बेशक वह जादूगरनियों और टोनहियों सरीखी

    बल्कि उनसे अधिक मारक और रहस्यमय

    किसी अलग औरत-ज़ात की तरह होती है

    उसे देखकर एक साथ सम्मोहन और आतंक पैदा होते हैं।

    वह एक ऐसा वृत्तांत ऐसी किंवदंती होती है

    जिसे एक समूचा शहर गढ़ता और संशोधित-संवर्द्धित करता चलता है

    सब आधिकारिक रूप से जानते हैं कि वह किस-किससे लगी थी

    या किस-किसको उसने फाँसा था

    सबको पता रहता है कि इन दिनों कौन लोग उसे चला रहे हैं

    कई तो अगल-बग़ल देख कर शनाख़्त तक कर डालते हैं

    कि देखो-देखो ये उसे निपटा चुके हैं

    उन-उनकी उतरन और जूठन है वह

    स्वाभाविक है कि यह जानकारियाँ सबसे ज़्यादा और प्रामाणिक

    उन दुनियादार अधेड़ों या बुज़ुर्ग गृहस्थों के पास होती हैं

    जो बाक़ी सब युवतियों स्त्रियों को साधिकार बिटिया बहन भाभी कहते हैं

    सिर्फ़ शहर की उस बदनाम औरत को उसके नाम से पुकारते हैं

    और वह भी मजबूरन

    और उसकी संतान हुई तो कभी उसके मामा नाना या चाचा नहीं बनते

    उस बदनाम औरत के विषय में अक्सर इतने लोग बातें करते हैं

    ख़ुद उससे इतने लोग अक्सर बातें करते या करना चाहते हैं

    उसके पूर्व या वर्तमान प्रेमियों से इतने लोग इतना जानना चाहते हैं

    उसके साथ इतने लोग संयोगवश दिखना चाहते हैं

    उसे इतनी जगहों पर उत्कंठा और उम्मीद से बुलाया जाता है

    कि यह निष्कर्ष अपरिहार्य है कि उसका वजूद और मौजूदगी

    किसी अजीब ख़ला को भरने के लिए दुर्निवार हैं

    जो औरतें बदनाम नहीं हैं उनका आकर्षक दु:स्वप्न

    और उनके उन मर्दों के सपनों का विकार है वह बदनाम औरत

    जो अपनी पत्नियों को अपने साथ सोई देखकर

    उन्हें और अपने को कोसते हैं

    सोचते हैं यहाँ कभी वह औरत क्यों नहीं हो सकती थी

    उसके सफल कहे जाने वाले कथित प्रेमियों के बारे में सोचते हैं

    कि ऐसी सस्ती औरत ही स्वीकार कर पाती होगी इतने घटिया लोगों को

    फिर सोचते हैं सब झूठ बोलते हैं कमीने शेख़ीबाज़

    ऐसी चालू औरत ऐसों को हाथ तक नहीं रखने देती

    आशंका और आश्वस्ति के बीच वे अपनी सोती पत्नियों को देखते

    उसके सद्गुणों से द्रवित बाधामुक्त होते हैं

    अध्ययन से मालूम पड़ जाएगा

    कि शहरों की ये बदनाम औरतें बहुत दूर तक नहीं पहुँच पातीं

    निचले और बीच के तबकों के दरमियान ही आवाजाही रहती है इनकी

    उन्हें ज़्यादा पैसा मिल पाता है और कोई बड़ा मर्तबा

    वे मँझोले ड्रांइगरूमों औसत पार्टियों समारोहों सफलताओं तक ही

    पहुँच पाती हैं क्योंकि उच्चतर हलक़ों में

    जिन औरतों की रसाई होती है वे इनसे कहीं ज़हीन और मोहज़्ज़ब होती हैं

    ऐसी बदनाम औरत को अलग-अलग वक़्तों पर

    जिनके साथ वाबस्ता बताया जाता है

    क्या वाक़ई वह उनसे प्रेम जैसा कुछ करती थीं और वे उससे?

    क्या उन्होंने इससे फ़ायदा उठाया

    या वह भी उतने ही नुक़सान में रहीं ?

    क्या, जैसा कि एक ख़ास रूमानियत के तहत माना जाता है,

    उसे किसी आदर्श संबंध की तलाश है?

    या कि उसे फ़ितरतन हर छठे महीने एक नया मर्द चाहिए

    या वह अपनी बनावट में के उन संवेगों से संचालित है

    जिन्हें वह भी नहीं समझती?

    कुछ कह नहीं सकते

    ऐसी किसी औरत से कभी किसी ने अंतरंग साक्षात्कार नहीं लिए हैं

    उसका मनोवैज्ञानिक अध्ययन किया गया है

    और स्वयं अपने बारे में उसने अब तक कुछ कहा नहीं है

    उसे हँसते तो अक्सर सुना गया है

    लेकिन रोते हुए कभी नहीं देखा गया

    यह तो हो नहीं सकता कि उस बदनाम औरत को

    धीरे-धीरे अपनी शक्तियों का पता चलता हो

    और इसका कि लोग उससे कितनी नफ़रत करते हैं

    लेकिन कितनी शिद्दत से वे वह सब चाहते हैं

    जो वह कथित रूप से कुछ ही को देती आई है

    बदनाम औरत जानती होगी कि वह जहाँ जाती है

    अपने आस-पास को स्थायी ही सही लेकिन कितना बदल देती है

    कभी-कभी सार्वजनिक या एकांत उसका अपमान होता होगा

    शायद वह भी किसी को तिरस्कृत करती हो

    फ़ाहशा कहलाने का जोखिम उठाकर

    घर और दफ़्तर में उसे घिनौने और डरावने फ़ोन आते होंगे

    अश्लील चिटि्ठयों की वह आदी हो चुकी होगी

    रात में उसके बरामदे के आगे से फ़ब्तियाँ कसी जाती होंगी

    खिड़कियों के शीशे पत्थरों से टूटते होंगे

    यदि वह रिपोर्ट दर्ज करवाने जाती भी होगी

    तो हर वर्दीवाला उसकी तरफ़ देखकर मुस्कुराता होगा

    जो औरतें बदनाम नहीं हैं

    उनका अपनी इस बदनाम हमज़ात के बारे में क्या सोच है

    इसका मर्दों को शायद ही कभी सही पता चले

    क्योंकि औरतें मर्दों से अक्सर वही कहती हैं

    जिसे वे आश्वस्त सुनना चाहते हैं

    लेकिन ऐसा लगता है कि औरतें कभी किसी औरत से

    उतनी नफ़रत नहीं करतीं जितनी मर्दों से कर सकती हैं

    और बेशक उतनी नफ़रत तो वे वैसी बदनाम औरतों से भी कर नहीं सकतीं

    जितनी मर्द उससे या सामान्यत: औरतों से कर पाते हैं

    अगर हर फुर्सत में एक नई औरत को हासिल करना अधिकांश मर्दों की चरम फंतासी है

    तो बदनाम औरत भी यह क्यों सोचे

    कि अलग-अलग या एक ही वक़्फ़े में कई मर्दों की सोहबत भी

    एक शग़ल एक खेल एक लीला है

    और कौन कह सकता है कि उसमें सिर्फ़ वहीं गँवाती है

    संभव है कि औरतों में ही इसे लेकर मतभेद हों

    लेकिन यदि मर्द औरत का इस्तेमाल कर सकता है

    तो बदले में औरत उसका इस्तेमाल क्यों करे

    और आख़िरी बात तो यह

    कि यदि मर्द को हर दूसरे दिन एक नया जिस्म चाहिए

    तो औरत वह बदनाम हो नेकबख़्त

    वैसा ही चाहे तो यह उसका हक़ कैसे नहीं?

    शहर की ऐसी बदनाम औरत

    यदि वाक़ई भयभीत और शोकार्त होती होगी

    तो शायद उस क्षण की कल्पना कर

    जब एक दिन वह अपनी संतान का अपमान जानेगी या देखेगी

    या उसे अचानक बदला हुआ पाएगी

    उसकी आँखों में पढ़ेगी वह उदासी और हिक़ारत

    देखेगी उसका दमकता चेहरा अचानक बुझा हुआ

    समझ जाएगी कि उसके बारे में सही और ग़लत सब जान लिया गया है

    कोई कैफ़ियत नहीं देगी वह शायद

    सिर्फ़ इंतज़ार करेगी कि उसकी अपनी कोख से बना हृदय तो उसे जाने

    और यदि वैसा भी हुआ

    तो वह रहम या समझ की भीख नहीं माँगेगी

    सबको तज देगी अपने अगम्य अकेलेपन को नहीं तजती

    शहर की वह बदनाम औरत

    ऐसी औरत के आख्यान ख़ुद उससे कहीं सर्वव्याप्त रहते हैं

    वह कब छोड़कर चली जाती है शहर

    और किस वास्ते किसके साथ यह मालूम नहीं पड़ता

    फिर भी उसे जहाँ-तहाँ एकाकी या युग्म में देखे जाने के दावे किए जाते हैं

    ऐसी औरत की देह के

    सामान्य या अस्वाभाविक अवसान का कभी कोई समाचार नहीं मिलता

    कभी-कभी अचानक किसी नामालूम रेलवे स्टेशन या रास्ता पार करती भीड़

    या दुपहर के सूने बाज़ार में अकेली वह वाक़ई दिखती है अपनी ही रूह जैसी

    उसकी उम्र के बावजूद उसकी बड़ी-बड़ी आँखों उसकी तमकनत से

    अब भी एक सिहरन दौड़ जाती है

    उसकी निगाहें किसी को पहचानती नहीं लगतीं

    और लोगों और चीज़ों के आर-पार कुछ देखती लगती हैं

    शायद वह खोजती हो या तसव्वुर करती हो अपने ही उस रूप का

    स्वायत्त छूटकर जो जाने कहाँ किसमें विलीन हो चुका ले चुका अवतार

    शायद उसी या किसी और शहर की अगली बदनाम औरत बनकर!

    स्रोत :
    • रचनाकार : विष्णु खरे
    • प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित

    संबंधित विषय

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

    पास यहाँ से प्राप्त कीजिए