हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उज्जवल
- शब्दभेद : विशेषण
उज्जवल का हिंदी अर्थ
- १. दीप्तिमान् । प्रकाशमान् । २. शुभ्त्र । विशद । स्वच्छ । निर्मल । उ॰—नव उज्जल जलधार हार हीरक सी सोहति ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰,१, पृ॰ २८२ । ३. बेदाग । ४. श्वेत । सफेद । ५. शानदार । भव्य । वैभव- पूर्ण । उ॰—उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ मधुर चाँदनी रातों की ।—लहर, पृ॰ ५ । ६. पवित्र । शुचि । उ॰—तुम्हारी कुटीयों में चुपचाप, चल रहा था उज्ज्वल व्यापार ।—लहर ���ृ॰ ७ । ८. सुंदर । सौंदर्यपूरित (को॰) । ९. खिला हुआ । विकसित (को॰) ।