Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

ठस

  • शब्दभेद : विशेषण

ठस का हिंदी अर्थ

  • जिसके कण परस्पर इतने मिले हों कि उसमें उँगली आदि न धँस सके, जिसके बीज में कहीं रेध्र वा अवकाश न हो, जो भुरभुरा, गीला या मुलायम न हो, ठोस, कड़ा, जैसे, बरफी का सूखकर ठस होना, गीले आटे का ठस होना
  • जो भीतर से पोला या खाली न हो, भीतर से भरा हुआ
  • जिसके सूत परस्पर खूब मिले हों, जिसकी बुनावट घनी हो, गफ, जैसे, ठस बुनावट, ठस कपड़ा

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'ठस' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।