हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
साझा
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
साझा का हिंदी अर्थ
- किसी वस्तु में भाग पाने का अधिकार , सराकत , हिस्सेदारी , जैसे,—बासी रोटी में किसी का क्या साझा ? (कहा॰) , क्रि॰ प्र॰—लगाना
- हिस्सा , भाग , बाँट , जैसे,—उनके गल्ले के रोजगार में हमारा आधा साझा है , क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना , —होना
- भाग, हिस्सा, किसी कार्य में कई लोगों का भाग