हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
प्रेसिडेंसी
- शब्दभेद : संज्ञा
प्रेसिडेंसी का हिंदी अर्थ
- १. प्रेसिडेंट का पद या कार्य । सभापति का ओहदा या काम । २. ब्रिटिश भारत में शासन के सुबीते के लिये कुछ निश्चित प्रदेशों या प्रांतों का किया हुआ विभाग जो एक गवर्नर या लाट की अधीनता में होता था । बंगल प्रेसिडेंसी, मदरास प्रेसिडेंसी और बंबई प्रेसिडेंसी ये तीन प्रेसिडेंसियाँ उस समय भारत में थी ।