Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

प्रसेद

  • शब्दभेद : संज्ञा

प्रसेद का हिंदी अर्थ

  • पसीना । उ॰—(क) हरि हित मेरो कन्हैया । देहरी चढ़त परत गिरि गिरि करपल्लव जो गहत है री मैया । भक्ति हेतु यशुदा के आए चरण धरणि पर धरैया । जिनहि चरण छलिबो बलि राजा नखप्रसेद गंगा जो बहैया ।—सूर (शब्द॰) । (ख) देखत तेरे लेत है तन प्रसेद सो बोर । या में तेरी खोर कहु या कछु मेरी खोर ?— रसनिधि (शब्द॰) ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'प्रसेद' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।