हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
प्रसेद
- शब्दभेद : संज्ञा
प्रसेद का हिंदी अर्थ
- पसीना । उ॰—(क) हरि हित मेरो कन्हैया । देहरी चढ़त परत गिरि गिरि करपल्लव जो गहत है री मैया । भक्ति हेतु यशुदा के आए चरण धरणि पर धरैया । जिनहि चरण छलिबो बलि राजा नखप्रसेद गंगा जो बहैया ।—सूर (शब्द॰) । (ख) देखत तेरे लेत है तन प्रसेद सो बोर । या में तेरी खोर कहु या कछु मेरी खोर ?— रसनिधि (शब्द॰) ।