हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नोक-झोंक
- शब्दभेद : संज्ञा
नोक-झोंक का हिंदी अर्थ
- किसी को चिढ़ाने, दुखी करने, नीचा दिखाने आदि के लिए कही जाने वाली वह बात जो स्पष्ट शब्दों में न होने पर भी अथवा विपरीत रूप की होने पर भी उक्त प्रकार का अभिप्राय या आशय प्रकट करती हो
- ठाढ-बाढ, तपाक, चुभने वाली बात, छेड़छाड़
- वाद-विवाद; बतकही, बतकूचन, बाताबाती, झड़प, छेड़छाड़