हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नमक हराम
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
नमक हराम का हिंदी अर्थ
- वह जो किसी का दिया हुआ अन्न खाकर उसी का द्रोह करे, अपने अन्नदाता को ही हानि पहुँचानेवाला मनुष्य, कृतघ्न
- जो अपने आश्रयदाता, उपकारक या स्वामी के प्रति कृतज्ञ न रहकर उसका अहित करता हो या चाहता हो, धोखेबाज़, बाग़ी, विद्रोही, कृतघ्न, बुरा, बद-चलन, छल करने वाला, कपटी
- जो किसी का दिया हुआ अन्न खाकर उसी के साथ धोखा या छल करे