हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नागदौना
- शब्दभेद : संज्ञा
नागदौना का हिंदी अर्थ
- १. एक पौधा जिसमें डालियाँ और टहनियाँ नहीं होती ।विशेष— इसके जड के ऊपर से ग्वारपाठे की सी पत्तियाँ चारों ओर निकलती हैं । ये पत्तियाँ हाथ हाथ भर लंबी और दो ढाई अंगुल चौडी होती है । ग्वारपाठे की पत्तियों की तरह इन पत्तियों के भीतर गूदा नहीं होता । इससे इनका दल बहूत मोटा नहीं होता । पत्तियों का रंग गहरा हरा होता है पर बीच बीच में हलकी चित्तियों सी होती हैं । नागदौने की जड कंद के रूप में नीचे की ओर जाती है । वैद्यक में नागदौना चरपरा, कडुआ, हलका, त्रिदोषनाशक, कोठे को शुद्ध करनेवाला, विषनाशक तथा सूजन, प्रमेह और ज्वर को दूर करनेवाला माना जाता है ।पर्या॰— नागदमनी । वला । मोटा । विषापहा । नागपत्रा । महायोगेश्वरी । जांबवती । वुक्का । जांबवी । मलध्नी । दुर्धर्षा । दुःसहा । विफला । वनकुमारी । श्रीकंदा । कंदशालिनी ।२. एक प्रकार का कडुआ और कँटीला दौना जिसके पेड लंबे लंबे होते हैं ।विशेष— इसकी सूखी पत्तियाँ लोग कागजों और कपडों की तहों के बीच उन्हें कीडों से बचाने लिये रखते हैं ।