हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मलना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
मलना का हिंदी अर्थ
- हाथ अथवा किसी और पदार्थ से किसी तल पर उसे साफ़, मुलायम या अच्छा करने के लिए रगड़ना, हाथ या किसी और चीज़ से दबाते हुए घिसना, मर्दन, मींजना, मसलना, जैसे—लोई मलना, घोड़ा मलना, बर्तन मलना
- किसी पदार्थ को टुकड़े-टुकड़े या चूर्ण करने के लिए हाथ से रगड़ना या दबाना
- अंगुलियों से दबाते हुए रगड़ना, मरोड़ना, ऐंठना, जैसे—मुँह मलना, नाक मलना, कान मलना