हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
लिपटना
लिपटना का हिंदी अर्थ
- किसी चीज का दूसरी चीज के चारों ओर घूमते हुए उसके साथ इस प्रकार लगना कि सहसा दोनों अलग न हो सकें। जैसे-लता का वृक्ष में लिपटना।
- एक चीज का दूसरी चीज पर इस प्रकार लगना, सटना या संलग्न होना कि जल्दी दोनों अलग न हो सकें। जैसे-(क) पुत्र का पिता के गले से लिपटना। (ख) पैरों में कीचड़ लिपटना।