हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
खजूरा
खजूरा का हिंदी अर्थ
- फूस से छाई हुई छत की बँडेर जो प्रायः खजूर की होती है; मंगरा।
- कई लड़ों का बँटा हुआ वह डोरा जिससे स्त्रियाँ चोटी गूँथती हैं; चोटी।
- एक ज़हरीला छोटा कीड़ा जिसके बहुत से पैर होते हैं, कनखजूरा।