हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
झोटा
- शब्दभेद : संज्ञा
झोटा का हिंदी अर्थ
- पेग । दे॰ 'झोंका १' । उ॰— (क) गाजे घण सुण गावणो, प्याला भर भव पाव । झूले रेशम रंग झड़, झोटा देर झुलाव ।— बाँकी॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ८ । (क) कोउ अंचल छोरि कटिं मैं बाँधि कसिकै देत । कोउ किए लावन की कछोटी चढ़त झोटा देत ।— भारतेदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ११८ ।