हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
जमना
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
जमना का हिंदी अर्थ
- किसी द्रव पदार्थ का ठंढक के कारण समय पाकर अथवा और किसी प्रकार गाढ़ा होना , किसी तरल पदार्थ का ठोस हो जाना , जैसे, पानी से बरफ जमना, दूव से दही जमना
- किसी एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ पर दृढ़तापूर्वक बैठना , अच्छी तरह स्थित होना , जैसे, जमीन पर पैर जमना, चौकी पर आसन जमना, बरतन पर मैल जमना, सिर पर पगड़ी या टोपी जमना
- एकत्र होना , इकठ्ठा होना , जमा होना , जैसे, भीड़ जमना, तलछट जमना