हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
हलचल
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
हलचल का हिंदी अर्थ
- उधर उधर हिलता डोलता हुआ, डगमगाता हुआ, काँपता हुआ,
- लोगों के बीच फैली हुई अधीरता, घबराहट, दौड़ धूप, शोरगुल आदि , खलबली , धूम , जैसे,—सिपाहियों के शहर में घुसते ही हलचल मच गई , क्रि॰ प्र॰—डालना , जैसे,—शिवाजी ने मुगलों की सेना में हल- चल डाल दी , पड़ना , —मचना , —मचाना
- हिलने-डोलने की क्रिया या भाव