हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
घूँघट
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
घूँघट का हिंदी अर्थ
- स्त्रियों की साड़ी या चादर के किनारे का वह भाग जिसे वे लज्जावश या पर्दे के लिए सिर पर से नीचे बढ़ाकर मुँह पर डाले रहती हैं, वस्त्र का वह भाग जिससे कुलवधू का मुँह ढँका रहता है, पर्दा
- पर्दे की वह दीवार जो बाहरी दरवाज़े के सामने इसलिए रहती है कि चौक या आँगन बाहर से दिखाई न पड़े, ग़ुलाम-गर्दिश, ओट
- घोड़े की आँखों पर की पट्टी, अँधेरी