Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

धोखा

  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

धोखा का हिंदी अर्थ

  • मिथ्या व्यवहार जिससे दूसरे के मन में मिथ्या प्रतीति उत्पन्न हो , धूर्तता या छल जिससे दूसरा भ्रम में पड़े , ऐसी युक्ति या चालाकी जिसके कारण दूसरा कोई अपना कर्तव्य भूल जाय , भुलावा , छल , दगा , जैसे, हमारे साथ ऐसा घोखा
  • किसी की धूर्तता, चालाकी, झूठ बात आदि से उत्पन्न मिथ्या प्रतीति , ऐसी बात का विश्वास जो ठीक न हो और जो किसी के रंग ढंग या बात चीत आदि से हुआ हो , दूसरी के छल द्वारा उपस्थित भ्रांति , डाला हुआ भ्रम , भुलावा
  • ठीक ध्यान न देने या किसी वस्तु के बाहरी रूप रंग आदि से उत्पन्न मिथ्या अतीति , असत् धारणा , भ्रम , भ्रांति , भूल , जैसे, (क) इस रँगे पत्थर को देखने से असल नग का धोखा होता है , (ख) तुम्हारे सुनने में धोखा हुआ, मैने ऐसा कभी नहीं कहा था

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'धोखा' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।