हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
देवरी
- स्रोत : हिंदी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
देवरी का हिंदी अर्थ
- छोटी मोटी देवी
- देवर, पति का छोटा भाई; देवर को प्यार से सम्बोधित करने का शब्द 'देवरी' गुलाबा, सारै साला, 'नैणिताला गुलाबा का तेरि कमै छा'-देबरजी पूरे वर्ष नैनीताल रहे कमाई कहाँ है-(लोकगीत), 'लला' भी प्रयुक्त