हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
चुनना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
चुनना का हिंदी अर्थ
- छोटी वस्तुओं को हाथ,चोंच आदि से एक एक करके उठाना , एक एक करके इकट्ठा करना , बीनना , जैसे,—दाना चुनना
- बहुतों में से छाँटकर अलग करना , समूह में से एक एक वस्तु पृथक् करके निकालना या रखना , जैसे,—अनाज में से कंकड़ियाँ तुनकर फेंकना
- बहुतों में से कुछ को पसंद करके रखना या लेना , समूह या ढेर में से यथारुचि एक को छाँटना , इच्छानुसार संग्रह करना , जैसे,—(क) इनमें जो पुस्तकें अच्छी हों उन्हें चुन लो , (ख) इस संग्रह में अच्छी अच्छी कविवाएँ चुनकर रखी गई हैं