Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

चोर

  • शब्दभेद : संज्ञा

चोर का हिंदी अर्थ

  • जो छिपकर पराई वस्तु का अपहरण करे , स्वामी की अनुपस्थिति या अज्ञानता में छिपकर कोई चीज ले जानेवाला मनुष्य , चूराने या चोरी करनेवाला
  • घाव आदि में वह दूषित या विकृत अंश जो अनजान में अंदर रह जाता है और जिसके ऊपर का घाव अच्छा हो जाता है
  • वह छोटी संधि या अवकाश जिसमें से होकर कोई पदार्थ बह या निकल जाय जिसके कारण इसी प्रकार का और कोई अनिष्ट हो , जैसे, छत में का चोर , मेंहदी का चोर

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'चोर' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।