हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बिसाती
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
बिसाती का हिंदी अर्थ
- बिस्तर बिछाकर उसपर सौदा रखकर बेचनेवाला
- छोटी चीजों का दुकानदार, सुई, तागा, लैप, रंग, चूडी, गोली तथा खिलौने इत्यादि छोटी छोटी वस्तुओं का बेचनेवाला
- कपड़ा या जाजम पर सामान रखकर बेचने वाला दुकानदार , छोटी और फुटकर वस्तुओं का विक्रेता ; आधार , चौपड़ खेलने का कपड़ा जिस पर खाने बने होते हैं