Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

बिडाल

  • शब्दभेद : संज्ञा

बिडाल का हिंदी अर्थ

  • १. बिल्ली । बिलाव । २. आँख का डेला । ढेंढर (को॰) । ३. बिडालाक्ष नामक दैत्य जिसे दुर्गा ने मारा था । ४. आँख के रोगों की एक प्रकार की ओषधि । ५. दोहे के बीसवें भेद का नाम जिसमें २ अक्षर गुरु और ४२ अक्षर लघु होते हैं । जैसे,—बिरद सुमिरि सुधि करत नित हरि तुव चरन निहार । यह भव जलनिधि तें उरत कब प्रभु करिहहु पार ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'बिडाल' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।