Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

बिछौना

  • स्रोत : अरबी
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

बिछौना का हिंदी अर्थ

  • वह कपड़ा जो सोने के काम के लिये बिछाया जाता हो, दरी, गद्दा, चाँदनी आदि जो सोने के लिये बिछाए जाते हैं, बिछावन, बिस्तर
  • वह फालतू सामान और काठ कबाड़ आदि जो जहाजों के पेंदे में बहूमूल्य पदार्थों को सीड़ आदि से बचाने के लिये उनके नीचे अथवा उनको टक्कर आदि से बचाने और उन्हें कसा रखने के लिये उनके बीच में बिछाया जाता है, (लश॰), क्रि॰ प्र॰—करना, —डालना, —बिछाना
  • ज़मीन या पलंग आदि पर बिछाने का कपड़ा या दरी

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'बिछौना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।