हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बजाना
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
बजाना का हिंदी अर्थ
- किसी बाजे आदि पर आघात पहुँचाकर अथवा हवा का जोर पहुँचाकर उससे शब्द उत्पन्न करना , जैसे, तबला बजाना, बाँसुरी बजाना, सीटी बजाना, हारमानियम बजाना, आदि
- किसी प्रकार के आघात से शब्द उत्पन्न करना , चोट पहुँचाकर आवाज निकालना , जैसे, ताली बजाना
- किसी चीज से मारना , आघात पहुँचाना , चलाना , जैसे, लाठी बजाना, तलवार बजाना, गोली बजाना