हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
अवराधना
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
अवराधना का हिंदी अर्थ
- उपासना करना । पूजना । सेवा करना । उ॰—(क) केहि अवराधहु का तुम चहहु । हम सन सत्य मरमु, सब कहहू । —मानस, १ ।७८ । (ख) हरि हरि हरि हरि सुमिरन करो । हरि चरणारविंद उर धरो । लै चरणोदक निज व्रत साधी । ऐसी विधि हरि के अवराधो ।—सूर (शब्द॰) ।